Sunday, May 19th, 2024

सप्लीमेंट्री और रुक जाना नहीं में पास हुए विद्यार्थियों को मिलेगा यूजी में प्रवेश

भोपाल
उच्च शिक्षा विभाग रुक जाना नहीं और सप्लीमेंट्री के पास विद्यार्थियों को कॉलेजों में एडमिशन के लिए अतिरिक्त राउंड चलाएगा। सभी राउंडों के रजिस्ट्रेशन खत्म हो गए हैं। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 12वीं के फेल स्टूडेंट्स के लिए चलाई जा रही रुक जाना नहीं योजना के रिजल्ट जारी हो गए हैं। इसमें पास हुए विद्यार्थी ने अपने रजिस्ट्रेशन नहीं कराए हैं। उनका साल बर्बाद नहीं हो, जिसके लिए विभाग विचार कर रहा है।

एमपी बोर्ड की 12वीं की मुख्य परीक्षा में फेल हुए विद्यार्थियों में से 67 हजार 490 विद्यार्थियों ने रुक जाना नहीं के एग्जाम दिए हैं। इसमें से 27 हजार 748 विद्यार्थी पास हो गए हैं। इनमें दो हजार 418 प्रथम, 19 हजार 472 द्वितीय और पांच हजार 894 तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं। इसके अलावा सप्लीमेंट्री एग्जाम में जो स्टूडेंट शामिल हुए हैं, उनका रिजल्ट आना बाकी है। इन दोनों तरह के पास स्टूडेंट्स के लिए विभाग द्वारा अतिरिक्त राउंड चलाने पर विचार किया जा रहा है।

यूजी में सेकंड सीएलसी राउंड चल रहा है। इसमें सात अक्टूबर तक एडमिशन होंगे। यूजी के सेकंड सीएलसी राउंड में 1 लाख 54 हजार 941 विद्यार्थियों  ने चॉइस फिलिंग की है। इनमें से अब तक 42 हजार 28 स्टूडेंट ने अब तक एडमिशन ले लिया है। प्रत्येक कॉलेज दोपहर 12 बजे आवंटन जारी करेंगे, जिसमें स्टूडेंट दूसरे दिन 11 बजे तक फीस जमा कर एडमिशन ले सकेंगे। वहीं पीजी में एडमिशन के लिए 98 हजार 975 स्टूडेंट्स उनकी चॉइस के अनुसार सीट आवंटित की गई थी, इनमें से पहले दिन 11 हजार 16 ने एडमिशन भी ले लिया है। विद्यार्थी आवंटित कॉलेज में पांच अक्टूबर तक फीस जमा कर प्रवेश ले सकेंगे।

एक्सट्रा राउंड में एनसीटीई के कोर्सों में अब तक 81 हजार 755 रजिस्ट्रेशन
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा बीएड कॉलेजों के एनसीटीई के कोर्सों में एडमिशन के लिए शुरू किए गए एक्सट्रा राउंड में दूसरे दिन अभी तक बीएड में पिछले राउंड को मिलाकर 81 हजार 755 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं, जबकि 12 हजार 462 स्टूडेंट ने नई चॉइस फिलिंग की है, जबकि एक हजार 35 ने वेरिफिकेशन भी करा लिया है। इसके अलावा अन्य कोर्सों में स्टूडेंट्स द्वारा रजिस्ट्रेशन व चॉइस फिलिंग की गई है। इसमें स्टूडेंट पांच अक्टूबर तक नए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। मेरिट लिस्ट का प्रकाशन  आठ अक्टूबर को और सीट आवंटल 15 अक्टूबर को किया जाएगा। स्टूडेंट इस अवधि पर त्रुटि सुधार भी करेंगे।

संबंधित ख़बरें

आपकी राय

1 + 13 =

पाठको की राय